बुधवार, 23 अप्रैल 2008

पत्रकारिता विभाग सबसे आगे

समूह गायन
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ९ से ११ अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभा २००८ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगितायों में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थिओं ने सबसे ज्यादा पुरस्कार अपने नाम किए। पुरस्कारों का वितरण २५ अप्रैल को भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में भी सभी विभागों के विद्यार्थी कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहारा समय की प्रोग्रामिंग हेड वर्तिका नंदा और स्टार टीवी की एंकर शाजिया इल्मी शामिल होंगी।

पत्रकारिता विभाग मिले पुरस्कार-

प्रथम पुरस्कार

१- समूह गायन में, प्रतिभागी रिंकू शर्मा, सुधा प्रजापति, हेमलता राज, गणेश कुमार मिश्रा।
२- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में, प्रतिभागी सुजीत कुमार, चतुरेश तिवारी, आलोक परिहार, गणेश कुमार मिश्रा, सुमित कुमार पांडे।

- एकल गायन में, प्रतिभागी रिंकू शर्मा।

४- फोटोग्राफी प्रतियोगिता में, प्रतिभागी सुधा प्रजापति।

५- पोस्टर प्रतियोगिता में, प्रतिभागी नम्रता पंडित।

द्वितीय पुरस्कार

१- निबंध लेखन में, प्रतिभागी आलोक परिहार।

- फीचर लेखन में, प्रतिभागी धीरज कुमार राय।

- वाद-विवाद में, प्रतिभागी सुमित कुमार पांडे।

- एकल अभिनय में, शिवचरण अमेता।

तृतीय पुरस्कार

१- तात्कालिक भाषण में, प्रतिभागी चतुरेश तिवारी।

२- फीचर लेखन में, प्रतिभागी प्रशांत वर्मा।

३- निबंध लेखन में, प्रतिभागी रिंकू शर्मा।

सांत्वना पुरस्कार

१- एकल गायन में, प्रतिभागी चतुरेश तिवारी।