skip to main |
skip to sidebar
रविन्द्र भवन में मीडिया का मैटिनी शो
भोपाल। पिछले हफ्ते १९ से २४ नवम्बर को रविन्द्र भवन में अख़बारों की दुनिया पर आधारित कई देशों की फिल्में दिखाई गयी। इस दौरान करीब १२-१३ फिल्में दिखाई गयी। पर दर्शकों के लिए ये फ़िल्म महोत्सव तरसता रहा। साथ ही मीडिया आधारित इन फिल्मों को मीडिया ने ही ज्यादा तरजीह नहीं दी। मैंने भी कई सारी फिल्में देखी और पहली बार एक इंग्लिश फ़िल्म की समीक्षा लिखी। इसमे मेरा सहयोग मेरी एक दोस्त ने दिया। यह समीक्षा डीबी स्टार में आई भी इसी को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें